उत्तराखंड में आज और कल फिर होगी बारिश और बर्फबारी
उत्तराखंड में रविवार की सुबह काल बनकर आई। राज्य के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के चलते देखते ही देखते कई मकान तबाह हो गए और कई जिंदगियां काल के गाल में समा गईं। सुबह 10 से 11 बजे के दौरान हुई इस घटना में कई लोग लापता हैं। बचाव के लिए सेना, आईटीबीपी, एयरफोर्स और कई अन्य दल जुटे हुए हैं। बचाव कार्य अब भी जारी है।
अब तक 26 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। आर्मी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी की टीमें लगातार काम में जुटी हैं। सोमवार को भी रात भर बचाव कार्य चला है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल तपोवन में राहत और बचाव कार्यों पर आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस और जोशीमठ के अन्य एजेंसियों के साथ बैठक की थी।
इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरी भागों में आज और कल (9 और 10 फरवरी को) बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। गंभीर बात यह है कि विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर उत्तराखंड के इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी होती है तो रेस्क्यू ऑपरेशन को चलाने में बेहद परेशानी आएगी।
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य और ऊपरी क्षोभ मण्डल में एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जिसकी धुरी 5.8 किमी समुद्र तल से उपर करीब 31 ° N के उत्तर में देशांतर 55 ° E के साथ आगे बढ़ रहा है। इसका प्रभाव जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी देखा जाएगा। दक्षिण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के अलग-अलग क्षेत्रों में 8 फरवरी को शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। उत्तर पश्चिमी भारत में अगले चार-पांच दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।