एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां कोरोना पॉजिटिव
टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। जिसके बाद नुसरत की सभी मीटिंग्स, रैलियां और अन्य कार्यक्रम कैंसिल कर दिए। नुसरत जहां मनोरंजन जगत के साथ ही राजनीति में भी काफी एक्टिव रहती हैं। नुसरत अक्सर बीजेपी पर निशाना साधती रहती हैं। बीते महीने नुसरत ने एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी के सामने हुई नारेबाजी पर ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘राम का नाम गले लगाकर बोलें, नाकि गला दबाकर। मैं स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती समारोह को मनाने के लिए हुए सरकार के कार्यक्रम में राजनीतिक और धार्मिक नारों की जोरदार निंदा करती हूं।’
हाल ही में 12 फरवरी को नुसरत की फिल्म डिक्शनरी रिलीज हुई है। इसके अलावा नुसरत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैन्स के लिए तस्वीरें और वीडियोज साझा करती रहती हैं। निखिल जैन के साथ शादी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थीं। निखिल जैन कोलकाता के फेमस बिजनेसमैन हैं और उस वक्त दोनों की शादी पर काफी विवाद देखने को मिला था।