किसानों का आज रेल रोको आंदोलन, भारी पुलिस बल तैनात
केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 18 फरवरी को किए गए ‘रेल रोको’ आह्वान के चलते फरीदाबाद पुलिस ने हर हालात से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। रेल रोको अभियान दोपहर 12 बजे से लकेर शाम के 4 बजे तक चलाया जाएगा। रेलवे की ओर से पंजाब, हरियाण, उत्त प्रदेश और पश्चिम बंगाल पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए 20 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि 18 फरवरी को देशभर में रोल रोको कार्यक्रम में सभी से शांतिमयी प्रदर्शन की अपील की जाती है। दोपहर 12 से 4 बजे तक रेल रोकने का कार्यक्रम है जिसमे देशभर से समर्थन की उम्मीद है। एक अधिकारी ने कहा, ‘रेल रोको अभियान के मद्देनजर रेलगाड़ियों की आवाजाही पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। एक बार जब हमें विरोध की स्थिति की तस्वीर मिल जाती है तो संवेदनशील स्थानों की पहचान हो जाती है, तो हम कार्रवाई की योजना बनाएंगे।’
‘हमारे पास लगभग 80 रेलगाड़ियां हैं जो संभावित संवेदनशील क्षेत्रों से गुजरती हैं और उनमें से ज्यादातर दोपहर 12 बजे से पहले ही गुजर जाती है।’ पुलिस-प्रशासन व रेलवे ने व्यापक तैयारियां की हैं। सिंघु, टीकरी और अन्य उन जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां प्रदर्शनकारी बैठे हुए हैं।