क्रिकेटर ईशान किशन ने घरवालों के साथ मनाया छठ, पैतृक आवास नवादा में दौरा लेकर पहुंचे घाट
चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था के महापर्व छठ आज उदीयमान सूरज को अर्ध्य देने के साथ ही खत्म हो गया। आम से लेकर ख़ास तक ने इस वर्ष कोरोना काल में भी काफी धूम-धाम से इस पर्व को मनाया। बिहार का नाम क्रिकेट जगत में रौशन करने वाले स्टार क्रिकेटर और नवादा के लाल ईशान किशन ने अपने पूरे परिवार के साथ छठ अपने घर नवादा में मनाया। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद वो सीधे छठ मनाने के लिए घर पहुंचे थे। आपको बता दें कि ईशान की माता सुचित्रा और पिता प्रणव पांडेय कई सालों से छठ करते आ रहे हैं। लेकिन क्रिकेट में अपनी व्यस्तता के कारण ईशान कई सालों के बाद छठ में अपने घर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि छठ पर घर आने पर बहुत खुशी मिल रही है।
ईशान के लिए मांगी गयी मन्नत हुई पूरी
शहर की मशहूर डॉक्टर एवं ईशान की दादी डॉक्टर सावित्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने छठी मैया से यह वरदान मांगा है कि ईशान को जल्द से जल्द टीम इंडिया में जगह मिले ताकि वो देश का नाम रौशन कर सके। आईपीएल में उसने मुम्बई इंडियन के लिए काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया था। वहीँ ईशान ने इस मौके पर कहा कि बाहर रहने पर वो छठ को वो बहुत मिस करते थे। इस बार छठ में घर रहने पर काफी ख़ुशी मिली है। और मेरी ख्वाहिश है कि छठ के वक्त हर वर्ष मैं अपनों के बीच में रहूं। साथ ही छठ मइया से सभी लोगों के लिए मंगलकामना करूं।