Type to search

क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने कर ली शादी

खेल

क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने कर ली शादी

jasprit bumrah sanjana ganesan
Share on:

टीम इंडिया (Team India) और वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah marries Sanjana Ganesan) ने शादी कर ली। उन्होंने खूबसूरत एंकर संग सात फेरे लिए। बुमराह ने टीम इंडिया से कुछ दिनों के ब्रेक ले रखा है। 27 साल के बुमराह ने पहले इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले बोर्ड से अनुरोध किया था कि, निजी कारणों से उन्हें ब्रेक दिया जाए।

जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ शादी रचा ली है। दोनों की तस्वीर सामने आयी है। दरअसल जसप्रीत बुमराह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। कोरोना वायरस के कारण प्रतिबंधों को देखते हुए बुमराह के परिवार के कुछ लोग ही इसमें शामिल हुए हैं। बुमराह और संजना के शादी के फंक्शन में कोरोना महामारी का ध्यान रखा गया। इसके चलते सिर्फ बेहद करीबी लोग ही शादी के फंक्शन में शामिल हुए। बुमराह और संजना पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

बुमराह और संजना ने गोवा में शादी की है। शादी में इस जोड़े का परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से लेकर IPL होस्ट करने वाली स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन ही वह लड़की हैं, जिसके साथ जसप्रीत बुमराह ने शादी की है। संजना पेशे से मॉडल व स्पोर्ट्स एंकर हैं जिन्होंने क्रिकेट, बैडमिंटन व फुटबॉल के कई इवेंट्स को होस्ट किया है। उन्होंने 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत की तरफ से शो को होस्ट किया था। संजना गणेशन का जन्म 6 मई 1991 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था और वो इस समय 28 साल की हैं। वो कोलकाता नाइट राइडर्स के शो नाइट क्लब को भी होस्ट कर चुकी हैं और इस शो में टीम के सह-मालिक शाहरुख खान ने भी हिस्सा लिया था।

https://www.instagram.com/p/CMb2B2THR96/

बता दें कि संजना आइपीएल ऑक्शन को भी होस्ट कर चुकी हैं साथ ही वो इंडियन सुपर लीग और बैडमिंटन सुपर लीग जैसे इवेंट को भी होस्ट कर चुकी हैं। 5 फुट 5 इंच लंबी संजना को फिटनेस काफी पसंद है और वो अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखती हैं और उनके फेवरेट क्रिकेटर एम एस धौनी हैं। संजना पुणे की मशहूर यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुकी हैं और इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाया साथ ही साल 2014 में वो मिस इंडिया के फाइनल तक पहुंचीं थीं।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *