Type to search

गुजरात निकाय चुनाव : वोटों की गिनती शुरू, BJP-कांग्रेस में कड़ी टक्कर

Uncategorized

गुजरात निकाय चुनाव : वोटों की गिनती शुरू, BJP-कांग्रेस में कड़ी टक्कर

Share on:

गुजरात में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच छह नगर निगमों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। इस दौरान 42 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। इन वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। आज कइयों के किस्मत का फैसला होना है। रविवार को 6 नगर निगमों के कुल 144 वार्डों के लिए वोट डाले गए। इनमें अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर शामिल हैं।

गुजरात के स्‍थानीय निकाय चुनाव के नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हैं। यहां मुख्य रूप से सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच टक्कर मानी जा रही है। वहीं पहली बार चुनाव में उतरी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी अपनी मजबूत मौजदूगी की दावे कर रही है। हालांकि इन दावों की हकीकत आज मतगणना के साथ ही साफ हो जाएगी।

यहां छह नगर निगमों में कुल 2,276 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा, जूनागढ़ नगर निगम में दो सीटों पर उपचुनाव के लिए नौ उम्मीदवार भी मैदान में हैं। चुनाव लड़ने वालों में बीजेपी से 577, कांग्रेस से 566, आप से 470, एनसीपी से 91, अन्य दलों से 353 और 228 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 1.14 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 60.60 लाख पुरुष और 54.06 लाख महिलाएं शामिल हैं।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *