चुनाव से पहले असम मे 5 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर अब कुछ लोगों को राहत मिल जाएगी। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के शासन वाली असम सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम 5 रुपये घटाने का फैसला किया है। सरकार ने दोनों प्रकार के ईंधन पर वैट को घटाने का फैसला किया है। पेट्रोल के साथ ही सरकार शराब की कीमतों पर भी राहत दे सकती है।
राज्य सरकार शराब पर एक्साइज ड्यूटी को 25% तक घटा सकती है। बता दें कि अगले कुछ ही महीने में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इस राहत को चुनावी लॉलीपॉप भी माना जा रहा है। बता दें कि पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। साल 2021 की शुरुआत में 1 जनवरी को 83.71 रुपये की दर से बिक रहा था। वहीं 1 फरवरी को बजट पेश होते समय पेट्रोल 86.30 पैसे पर बिक रहा था। ऐसे में जनवरी में पेट्रोल की कीमतों में 4.43 रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है।
वहीं बजट के बाद से इसमें 1.49 रुपये की तेजी आ चुकी है। आज भी पेट्रोल के दाम में 28 से 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई, जबकि डीजल के दाम 35 पैसे से 38 पैसे तक बढ़ गए।