जम्मू-कश्मीर में 12 घंटे से मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी और सेना में मुठभेड़ शुरू है। यह मुठभेड़ श्रीनगर के बाहरी इलाके लावेपोरा के उमराबाद में 12 घंटे से ज्यादा से चल रहा है। बता दें कि कल देर शाम शुरु हुए इस एनकाउंटर में माना जा रहा है कि दो आतंकवादी एक घर में छुपे हुए थे। इन आतंकियों में से एक ने सुरक्षाबलों की अपील के बाद समर्पण कर दिया लेकिन दूसरा अब भी इमारत में छुपा है।
यह आतंकी लगातार सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहा है। बताया जा रहा है कि ये दोनों लश्कर से जुड़े आतंकी हैं। एकाउंटर हाइवे के पास हो रहा है, इस वजह से वहां कल शाम से ही आवाजाही बंद है। इससे पहले पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को ‘जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स’ के 2 आतंकवादियों को पकड़ा था। आतंकियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई थी।