दिल्ली हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार
गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर प्रदर्शनकारियों को हिंसा के लिए उकसाने के आरोपी दीप सिद्धू आख़िरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 26 जनवरी के दिन दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने लाल किले पर जमकर उत्पात मचाया था। यहां प्रदर्शनकारी लाल किले की प्राचीर पर चढ़ गए और वहां एक धार्मिक झंडा फहराया था। इस हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने सिद्धू के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
करीब 15 दिन बाद पुलिस दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर पायी। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा है। फिलहाल, अभी यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि दीप सिद्धू को कहां से गिरफ्तार किया गया है। 26 जनवरी को हुई हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का गठन किया गया था और वह इस मामले की जांच कर रही है।
बदा दें कि दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह, गुरजंत सिंह पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था और इनकी तलाश में मदद करने वाले को एक लाख रुपए देने की घोषणा की थी। इसके अलावा बूटा सिंह, सुखदेव सिंह, जजबीर सिंह और इकबाल सिंह पर भी दिल्ली पुलिस ने 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। दीप सिद्धू 26 जनवरी की हिंसा के बाद से ही लापता था, हालांकि वह फेसबुक पर वीडियो के माध्यम से खुद को निर्दोष बताता आ रहा था, लेकिन अब आखिरकार वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।