नए साल पर कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ महंगा
Share

नए साल के पहले दिन झटका यानि की 1 जनवरी 2021 से कमर्शियल LPG सिलेंडर महंगा हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने नए साल यानी 2021 के पहले ही दिन जहां एक ओर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को राहत दी है, वहीं दूसरी ओर कमर्शियल उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका दिया है।
इंडियन ऑयल ने जनवरी माह के लिए 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 17 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इससे पहले पिछले माह तेल मार्केटिंग कंपनी ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में दो बार में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने पहले 2 दिसंबर को 50 रुपये बढ़ाए और इसके बाद 15 दिसंबर को दोबारा 50 रुपये बढ़ा दिए।
बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनिया प्रत्येक माह की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं और उनकी जानकारी भी सार्वजनिक करती हैं।
19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत –
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 जनवरी, 2021 से दिल्ली में 1349 रुपये, कोलकाता में 1410 रुपये, मुंबई में 1297 रुपये और चेन्नई में 1463.50 रुपये होगी। वहीं 15 दिसंबर को 19 किग्रा वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1332 रुपये, कोलकाता में 1387.50 रुपये, मुंबई में 1280.50 रुपये और चेन्नई में 1446.50 रुपये थी।
14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत –
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक 1 जनवरी, 2021 से दिल्ली में 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये, मुंबई में 694 रुपये, चेन्नई में 710 रुपये और मुंबई में 720.50 रुपये बताई गई है। 15 दिसंबर को दिल्ली में 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत 694 रुपये, मुंबई में 694 रुपये, चेन्नई में 710 रुपये और कोलकाता में 720.50 रुपये थी।