बंगाल चुनाव से एक दिन पहले बांग्लादेश जाएंगे पीएम मोदी
कोरोना वायरस फैलने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर जायेंगे। करीब 1 साल बाद पीएम मोदी बांग्लादेश दौरे पर जाने वाले है। जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले चरण से एक दिन पहले पीएम मोदी बांग्लादेश में जायेंगे। पीएम मोदी महीने के अंत में 26 और 27 मार्च को ऐसे मौके पर बांग्लादेश पहुंचेंगे, जब बांग्लादेश में आजादी के पचास साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा होगा।
कोरोना काल में भारत ने करीब 90 लाख वैक्सीन देकर दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत किया है। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी अपने दौरे में मतुआ समुदाय के धर्मगुरु हरिचंद्र ठाकुर की जन्मस्थली और इस समुदाय के तीर्थ स्थल पर जाएंगे। पीएम मोदी बांग्लादेश की शक्तिपीठों में से एक सुगंधा शक्तिपीठ और ओरकंडी मंदिर जैसे धार्मिक स्थल जा सकते हैं।
भारत-बांग्लादेश के बीच साझा संस्कृति और भाषा के साथ पीएम मोदी राजनयिक रिश्तों को आगे बढ़ाएंगे। बंग्लादेश की धरती से पीएम मोदी का हर संदेश सीधे पश्चिम बंगाल भी पहुंचेगा, जहां 27 मार्च को पहले चरण के लिए 30 सीटों पर मतदान होना है। वहीं असम में भी इसी दिन पहले फेज में 47 सीटों पर चुनाव होना है। इसीलिए पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे को बंगाल चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।