बंगाल में फिर हिंसा, आपस में भिड़े बीजेपी के दो गुट
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा सामने आई है। चुनाव सामने आते है यहां हिंसा बढ़ रही है। इस बार बीजेपी के दो गुट ही आपस में भीड़ गए। इस दौरान पथराव और आगजनी भी हुई। यह घटना बर्धमान में कल हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया है। बंगाल में पिछले कुछ समय से लगातार हिंसा हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी बर्धमान के बीजेपी दफ्तर में मीटिंग हो रही थी, तभी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर पार्टी के दो गुट आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए गए। गुस्साए लोगों ने एक गुट के समर्थकों की गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा 25 फीसदी अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने पर विचार कर रहा है।