बयान दर्ज कराने क्राइम ब्रांच पहुंचे ऋतिक रोशन
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन पांच साल पुरने फर्जी मेल आईडी केस में अपना बयान दर्ज कराने मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे हैं। पुलिस ने उन्हें इस बावत समन जारी किया था। माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में उनसे पूछताछ करेगी।
ऋतिक ने ही वर्ष 2016 में पुलिस में शिकायत दर्ज कर दावा किया था कि कोई उनकी फर्जी मेल आईडी बनाकर कंगना रनौत से बातचीत कर रहा था। उस वक्त कहा गया था कि रोशन को कंगना ने भी कई ऊटपटांग मेल भेजे थे। इस केस की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट कर रही है।