बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना वायरस की दवा
बाबा रामदेव ने अब कोरोना वायरस की ‘प्रमाणित दवा’ लॉन्च कर दी है। इस दवा को लेकर पतंजलि का वैज्ञानिक रिसर्च पेपर भी लॉन्च किया गया है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। पतंजलि का दावा है कि यह रिसर्च पेपर कोरोना वायरस की पहली प्रमाणित दवा को लेकर है।
पतंजलि आयुर्वेद ने ट्वीट कर बताया, “गर्व का क्षण! पतंजलि द्वारा कोविड-19 के लिए पहली प्रमाणित दवा की घोषणा कर हमें खुशी हो रही है।” बाबा रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “योग और आयुर्वेद को हम वैज्ञानिक प्रमाणिकता के साथ आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। जब हमने कोरोनिल से लाखों लोगों को जीवन देने का काम किया, तो बहुत लोगों ने सवाल किया। लोग शक की निगाहों से देख रहे थे। लेकिन, अब वैज्ञानिक रिसर्च के द्वारा हमने इसे दूर कर दिया है।”