बिहार में बगावत का दौर शुरू! उषा विद्यार्थी एलजेपी में शामिल
बिहार (Bihar) में चुनाव को लेकर माहौल गरम है। सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति शुरू कर दी है। इस बीच बगावत का दौर भी शुरू हो गया है। सीट नहीं मिलने पर उम्मीदवार दूसरी पार्टी का रुख कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बीजेपी की दिग्गज नेता उषा विद्यार्थी ने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) की मौजूदगी में लोक जनशक्ति पार्टी ज्वाइन कर ली।
जिसके बाद उन्हें लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक ,लोक जनशक्ति पार्टी ने उषा विद्यार्थी को पालीगंज विधानसभा से टिकट देकर मैदान में उतारा है। इसी सीट से साल 2010 में उषा विद्यार्थी विधायक थी। बता दें कि दो दिनों के भीतर बीजेपी के दो नेता लोक जनशक्ति पार्टी से जुड़ चुके हैं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता राजेंद्र सिंह ने LJP में शामिल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजेंद्र सिंह जिस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे वहां से JDU अपने उम्मीदवार उतार रही है। जिसके बाद उन्होंने भी अपनी पार्टी को छोड़ने का फैसला लिया।