मनोज वाजपेयी कोरोना पॉजिटिव
देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेज हो गया है। कई राज्यों के कुछ शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस बीच अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बता दें कि पिछले दो दिनों में रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली के बाद मनोज तीसरे बड़े स्टार हैं, जिन्हें कोरोना हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज बाजपेयी घर पर क्वॉरंटीन हो गए हैं। बाजपेयी अपनी अगली फिल्म ‘डिस्पैच’ की शूटिंग में व्यस्त थे। एक्टर का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। इस इन्वेस्टिगेटिव थिर्लर फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ शहाना गोस्वामी लीड रोल में हैं।
बताया जा रहा है कि मनोज अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। फिलहाल, फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। फिल्म के डायरेक्टर की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मनोज ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था।