मिथुन चक्रवर्ती होंगे बीजेपी में शामिल
पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली। यहां सीधे टक्कर बीजेपी बनाम टीएमसी है। भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। अब भाजपा की पूरी टीम चुनावी जंग में उतरने जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे महारथी 120 रैलियां करेंगे।
ताजा जानकारी के मुताबिक, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती 7 मार्च को बीजेपी में शामिल होंगे। पीएम मोदी की ब्रिगेड मैदान की रैली में मिथुन चक्रवर्ती मौजूद रहेंगे। बता दें कि 16 फरवरी को मिथुन चक्रवर्ती की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात हुई थी। इसी के बाद से चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी।
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। उन्हें ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने राज्यसभा भेजा था और वह अप्रैल 2014 से दिसंबर 2016 तक सदन में रहे।