नीतीश सरकार जल्द निकाल सकती है बंपर नौकरियां
नौकरी की उम्मीद लिए बैठे नौजवानों के लिए बिहार सरकार खुशी का पैगाम लाने वाली है। नवनिर्वाचित एनडीए सरकार ने चुनाव के वक्त 19 लाख नौकरियां देने के वायदे को गंभीरता से लिया है। और जल्द ही नीतीश सरकार बड़े पैमाने पर वैकेंसी निकाल सकती है। इसी के तहत सभी विभागों के सचिवों से खाली पड़े पदों की सूचियां मांगी है।
गौरतलब है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में रोजगार एक बाद मुद्दा बना था। जिसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियां देने की बात कही थी। वहीं एनडीए ने पलटवार करते हुए अपनी रैलियों में 19 लाख रोजगार देने का वायदा कर डाला। इसमें 3 लाख शिक्षकों की भर्ती, आईटी सेक्टर में 5 लाख लोगों की नौकरी और चिकित्सा क्षेत्र में एक लाख लोगों को नौकरी देने का वादा शामिल है।
अपने इसी वायदे को अमलीजाम पहनाने के लिए नीतीश सरकार शपथ ग्रहण करते ही एक्शन में आ गई है। और सभी विभागों से संविदकर्मियों की सूचियां मांगी गई है।