शेयर बाजार को पसंद आया बजट, सेंसेक्स 2442, निफ्टी 14,250 के पार
देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सत्र 2021-22 के लिए बजट पेश किया। कोविड काल में त्रस्त हो चुकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिहाज से यह बजट बेहद अहम माना जा रहा है। बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार एक वक्त 965 अंक तक उछल गया। बजट भाषण समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 1674 अंक चढ़कर 47,960.38 के स्तर पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 455.45 अंकों की तेजी के बाद 14,090.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वित्त मंत्री का भाषण शुरू होते ही सेंसेक्स 596 अंक तक पहुंच गया। बजट भाषण समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 2090.25 अंक चढ़कर 48,376.02 के पार चला गया। जबकि निफ्टी 514.80 (3.78%) अंक उछलकर 14,149.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बजट के दिन शेयर बाजार भारी उछाल के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 406 अंक बढ़कर 46692 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक से ज्यादा उछलकर 13,700 के स्तर से ऊँचे स्तर पर खुला। सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स 279.88 अंक की बढ़त के साथ 46,565.65 और निफ्टी 67.60 अंक मजबूत होकर 13,702.20 पर कारोबार कर रहे थे। बजट को देखते हुए बाजार में लगातार हलचल जारी है।