10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरी, जल्द करें आवेदन
नौकरी ढूंढ रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरी निकली है। जिसके तहत इंडियन कोस्ट गार्डी में 10वीं और 12वीं पास लोगों आवेदन कर सकते है। रिपोर्ट के मुताबिक, कुल पदों की संख्या 358 है। ये भर्ती नाविक और यांत्रिक के पदों पर हो रही है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जनवरी, 2021 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू है।
कुल पद – 358
पद विवरण – नाविक और यांत्रिक
तारीख – अंतिम तारीख 19 जनवरी, 2021
उम्र – उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम और 22 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
योग्यता – शैक्षिक योग्यता में 12वीं पास उम्मीदवार ने विषय के तौर पर गणित और फिजिकल विषय पढ़े हों। यांत्रिक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए।
शुल्क – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को किसी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर भर्ती के लिए पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होगा और फिर शारीरिक फिटनेस परीक्षा होगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम होगा। लिखित परीक्षा संभवत मार्च में आयोजित होगी। जबकि रिजल्ट 20 दिनों के बाद जारी किया जाएगा।