क्रेन गिरा, 10 मजदूरों की मौत
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुए एक क्रेन हादसे में 10 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। हिंदुस्तान शिपयार्ड में हुए इस हादसे में एक मजदूर भी घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी सुरेश बाबू ने मामले की पुष्टि की। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि शिपयार्ड में लगा लगभग 10 मंजिला क्रेन अचानक नीचे गिरा और इसके नीचे कई लोग दब गये।
क्रेन का बैलेंस कैसे बिगड़ा इस बात की जानकारी नहीं है घटना स्थल से शवों को बाहर निकालने का काम जारी है। मंत्री अवंति श्रीनिवास ने घटना की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को कारगर कदम उठाने के आदेश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस क्रेन के पास कुल 18 मजदूर काम कर रहे थे।