24 घंटे में कोरोना से 1007 की मौत, 64,553 नए मामले
भारत में कोरोना का कहर जारी है। हर दिन सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। पिछले 24 घंटे में 1007 लोगों की जान चली गयी। जबकि 64553 नए मामले पाए गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 24,61,191 मरीज पाए गए है। जिसमें से 6,61,595 केस एक्टिव है। मरीजों के ठीक होने की बात करे तो 17,51,556 है।
चिंता करने की बात यह है कि अब तक कोरोना की वजह से कुल 48,040 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 13 अगस्त 2020 तक 2,76,94,416 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 8,48,728 नमूनों का परीक्षण गुरुवार को किया गया, यह अब तक एक दिन में परीक्षण किए गए नमूनों की सर्वाधिक संख्या है।
रिकवरी रेट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 55,573 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 17,51,555 हो गई है, जोकि कुल मामलों के 71.16 प्रतिशत हैं। पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 2.06 करोड़ संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 7.49 लाख लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 52.53 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.67 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 32.24 लाख संक्रमितों में से 1.05 लाख मरीजों की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे और मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है।