इटली से अमृतसर आई फ्लाइट में लगातार दूसरे दिन 285 यात्रियों में से 170 यात्री कोरोना पॉजिटिव
Share

देश में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ता देखा जा रहा है. इसी बीच खबर आई है कि पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन इटली (Italy)से आए एक विमान में काफी संख्या में यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अभी तक की खबर के मुताबिक विमान में सवार 285 यात्रियों में से 170 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
सभी यात्रियों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है. बता दें कि गुरुवार को भी इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट के 170 यात्रियों में से 125 यात्री कोरोना संक्रमित मिले थे. खबर के मुताबिक नॉइस एयरलाइन की उड़ान कुल 285 यात्रियों को लेकर मिलान शहर से अमृतसर के लिए निकली थी. इस विमान के अमृतसर पहुंचने पर जब यात्रियों की कोरोना जांच की गई तो हड़कंप मच गया. विमान में सवार 285 यात्रियों में से 170 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. ये लगातार दूसरा दिन है जब इटली से आए किसी विमान में इतनी संख्या में यात्री कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.
170 out of 285 passengers corona positive for the second consecutive day in a flight from Italy to Amritsar