PM Modi के राजनीति में 20 साल : ‘मोदी जी ने जनता व देश की उन्नति के लिए दिन रात एक किये’ – अमित शाह
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज राजनीति में 20 साल पूरे हो गए हैं. 20 साल पहले आज ही के दिन से नरेंद्र मोदी का राजनीतिक सफर शुरू हुआ था. मोदी ने 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. बड़ी बात यह है कि तब से लेकर अबतक नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पद पर बने हुए हैं. इस मौके पर आज बीजेपी सेवा समर्पण कार्यक्रम चला रही है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा है, ‘’आज से 20 साल पहले नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और वहां से शुरू हुई विकास और सुशासन की यात्रा आज तक अविरल जारी है. इन 20 सालों में मोदी जी ने जनता और देश की उन्नति के लिए दिन रात एक कर परिश्रम की पराकाष्ठा को चरितार्थ किया.’’
आज से 20वर्ष पूर्व श्री @narendramodi जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और वहाँ से शुरू हुई विकास व सुशासन की यात्रा आज तक अविरल जारी है। इन 20वर्षों में मोदी जी ने जनता व देश की उन्नति के लिए दिन रात एक कर परिश्रम की पराकाष्ठा को चरितार्थ किया। #20yearsofSevaSamarpan pic.twitter.com/3xznSsBL2A
— Amit Shah (@AmitShah) October 7, 2021
अन्य ट्वीट में अमित शाह ने लिखा, ‘’राज्य और केंद्र सरकारों के प्रमुख के तौर पर जनसेवा के 20 साल पूरे करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. गरीब कल्याण और अंत्योदय को समर्पित इन 20 सालों में मोदी जी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और समय से आगे की सोच से असंभव को संभव करके दिखाया.’’
जेपी नड्डा ने कहा…
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है, ‘’राज्य और केंद्र सरकार के मुखिया के रूप में जन-सेवा के 20 साल पूरे करने पर मैं आज देश के सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल की गहराइयों से अनंत बधाई देता हूं.’’
राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, ‘’भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संवैधानिक पद पर रहते हुए सार्वजनिक जीवन में बीस साल पूरे करने के लिए हार्दिक बधाई. यह अखंड 20साल लोक कल्याण के प्रति समर्पित होने के साथ निष्कलंक भी रहे हैं. उनकी लोकप्रियता निरंतर बढ़ती रही है और आगे भी बढ़ती रहे,ऐसी शुभकामनाएं.’’
20 years in the politics of PM Modi: ‘Modi ji united day and night for the progress of the people and the country’ – Amit Shah