नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में 24 मंत्री दागी, डिप्टी सीएम तेजस्वी के खिलाफ 11 मामले दर्ज
Share

नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में 24 दागी मंत्री हैं, जिनमें 17 ऐसे मंत्री हैं जिन पर गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, खुद कानून मंत्री पर अपहरण समेत कई मामले हैं. खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं, जिनमें 7 क्रिमिनल केस है. तेज प्रताप यादव पर दहेज के एक मामले समेत चार मामले दर्ज हैं. आरजेडी से 17 मंत्री है जिसमें 15 दागी हैं.
24 ministers tainted in Nitish Kumar’s cabinet, 11 cases filed against Deputy CM Tejashwi