अमरनाथ यात्रा के लिए 3 लाख तीर्थयात्रियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
Share

दक्षिण कश्मीर में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच 30 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक करीब तीन लाख तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है। एसएएसबी वार्षिक तीर्थयात्रा का प्रबंधन करता है। यात्रा के अंत तक पंजीकरण जारी रहेगा।
यात्रा दो मार्गों दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर की नूनवान और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर छोटी बालटाल से से शुरू होगी। कोविड के प्रकोप के बाद दो साल के ब्रेक के बाद यात्रा शुरू की गई है। पंजीकरण देश भर के विभिन्न बैंकों की 566 नामित शाखाओं के माध्यम से हो रहा है।
3 lakh pilgrims registered for Amarnath Yatra