राष्ट्रपति चुनाव से पहले 3 विधायक भाजपा में शामिल
राष्ट्रपति चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में मंगलवार को सियासी हलचल तेज हो गई. राष्ट्रपति चुनाव में मध्य प्रदेश से भाजपा समर्थित वोटर की संख्या को बढ़ाने के लिए बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा सीट से सपा विधायक राजेश कुमार शुक्ला, भिंड से बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा और निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गए. इन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी हो रही है. तीन विधायकों के बीजेपी में शामिल होते ही राष्ट्रपति चुनाव में मध्य प्रदेश से भाजपा समर्थित वोट वैल्यू बढ़ जाएगी और यह संख्या 262 हो जाएगी. इस मौके पर विधायक संजीव कुशवाहा ने कहा कि मैं भटका था, परिवार में आने पर खुशी है. क्षेत्र के विकास के लिए इस पार्टी में आया हूं. विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि साल 2018 में बीजेपी से चुनाव लड़ने की इछ्छा थी. बुंदेलखंड पिछड़ा है. इसलिए उसके विकास के लिए पार्टी में शामिल हुआ हूं. पार्टी से कोई असंतुष्ट नहीं है. राणा विक्रम सिंह ने कहा कि 2018 में निर्दलीय जीता था, तब भी बीजेपी में जाना था. 15 महीने कमलनाथ सरकार के साथ रहा. बीजेपी की सरकार में ज्यादा विकास हुआ है.
3 MLAs join BJP before presidential election