Type to search

भिवंडी में गिरी 3 मंजिला इमारत, 8 लोगों की मौत

देश

भिवंडी में गिरी 3 मंजिला इमारत, 8 लोगों की मौत

building collapsed
Share on:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले के भिवंडी शहर में तीन मंजिला इमारत गिर (Building Collapsed) गई है। हादसे में 8 लोगों की मौत (Deaths) हो गई और करीब 20 लोगों को बचा लिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ (NDRF) की दो टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना हो गई हैं। मलबे में दबे बाकी 25 लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग जर्जर हालत में थी। स्थानीय लोगों के अनुसार साल 1984 में बने जिलानी अपार्टमेंट, मकान नंबर 69 नामक इमारत का आधा हिस्सा देर रात ढह गया।

यह हादसा सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर भिवंडी के पटेल कंपाउंड में हुआ। उस दौरान इमारत के लोग गहरी नींद में थे। अभी तक मलबे से 8 लोगों के शव निकाले गए हैं। मरने वाली की पहचान की जा रही है। बाकी लोगों की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक, इस तीन मंजिला मकान के हिस्से के 21 फ्लैट में थे। याद हो कि पिछले महीने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई थी। हादसे में 50 लोग घायल हुए थे, जबकि 5 लोगों की जान गई थी। ये इमारत महज दस साल पुरानी थी।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *