बिहार की नई कैबिनेट में 31 मंत्री हुए शामिल, देखें लिस्ट

पटना -बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार का आज कैबिनेट विस्तार किया गया. 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। महागठबंधन में ज्यादा सीटें होने के चलते लालू यादव की पार्टी आरजेडी का दबदबा दिखा। राजभवन में बिहार कैबिनेट के विस्तार में राजद नेता तेज प्रताप यादव और चार अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं, पहली बार में विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता और आफाक आलम ने शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. विधायकों को पांच-पांच के समूह में शपथ दिलाई गई.
नई कैबिनेट में 31 मंत्री हुए शामिल, देखें लिस्ट –
विजय कुमार चौधरी (जेडीयू)
आलोक कुमार मेहता (आरजेडी)
तेजप्रताप यादव (आरजेडी)
विजेंद्र यादव (जेडीयू)
अफाक आलम (कांग्रेस)
अशोक चौधरी (जेडीयू)
श्रवण कुमार (जेडीयू)
लेसी सिंह (जेडीयू)
रामानंद यादव (आरजेडी)
सुरेंद्र यादव (आरजेडी)
संजय झा (जेडीयू)
संतोष कुमार सुमन (हम)
मदन सहनी (जेडीयू)
ललित यादव (जेडीयू)
सरबजीत कुमार (आरजेडी)
शीला मंडल (जेडीयू)
सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय)
सुनील कुमार (जेडीयू)
समीर महासेठ (आरजेडी)
चंद्रशेखर (आरजेडी)
जमा खान (जेडीयू)
अनीता देवी (आरजेडी)
जयंत राज (जेडीयू)
सुधाकर सिंह (आरजेडी)
जितेंद्र यादव (आरजेडी)
मुरारी गौतम (कांग्रेस)
इजराइल मंसूरी (आरजेडी)
कार्तिक कुमार (आरजेडी)
शमीम अहमद (आरजेडी)
शाहनवाज (आरजेडी)
सुरेंद्र कुमार
31 ministers included in Bihar’s new cabinet, see list