देश में अब तक 358 ओमिक्रोन के मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय
Share

देश में तेजी से ओमिक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना के नए खतरे को लेकर भारत सरकार पूरी तरह अलर्ट है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत के 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक 358 ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं। ओमिक्रोन संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 114 है।
मंत्रालय ने बताया कि 183 ओमिक्रोन मामलों का विश्लेषण किया गया है जिसमें से 121 ने विदेश की यात्रा की थी। 44 विदेश नहीं गए थे परन्तु ज्यादातर के कान्टैक्ट ने विदेश यात्रा की थी। 183 में से 87 लोगों ने कोविड की दोनों डोज ली थी। 3 लोगों ने वैक्सीन के साथ ही बूस्टर डोज भी लगवाई हुई थी। विश्व में ओमिक्रोन के मामलों की जानकारी देते हुए भूषण ने बताया कि 108 देशों में एक लाख 51 हजार (1,51,000) से ज्यादा ओमिक्रोन के मामले दर्ज किए गए हैं। विश्व में केस पाजिटिविटी दर 6 फीसद से ज्यादा है। भारत में केस पाजिटिविटी 5.3 फीसद है।
पिछले 2 सप्ताह में भारत में केस पाजिटिविटी 0.6 फीसद है। देश में 20 जिले ऐसे हैं जहां केस पाजिटिविटी रेट 5-10 फीसद है। इनमें से 9 केरल में और 8 मिजोरम में हैं। दो जिले ऐसे हैं जहां केस पॉजिटिविटी 10 फीसद से ज्यादा है, ये 2 जिले मिजोरम में हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जबकि यूरोप, उत्तरी अमेरिका और अफ्रीका में सप्ताह-दर-सप्ताह कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, एशिया में अभी भी सप्ताह-दर-सप्ताह मामलों में गिरावट देखी जा रही है।
358 Omicron cases in the country so far: Health Ministry