Pune में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से 4 लोगों की मौत

पुणे – पुणे. महाराष्ट्र के पुणे शहर के बाहरी इलाके में स्थित लोनी कलभोर में एक सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से बुधवार को चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा लोनी कलभोर के कदम वाक वस्ती इलाके की एक रिहायशी इमारत में पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे हुआ. यह जगह पुणे से करीब 15 किमी दूर है.
लोनी कलभोर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह लगता है कि पहले दो लोग इस टैंक को साफ कर रहे थे। जब उनका दम घुटने लगा तब उन्हें बचाने के लिए दो और लोग टैंक के अंदर घुसे। हालांकि दम घुटने की वजह से चारों की मौत हो गई। मरने वाले में दो लोग वे हैं जो सेप्टिक टैंक साफ करने में जुटे हुए थे जबकि दो लोग वो हैं जो इस सोसाइटी में रोजमर्रा के कामकाज देखते थे।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक एक कर चारों को बाहर निकाला। चारों बेहोशी की हालत में थे। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
4 people died of suffocation while cleaning septic tank in Pune