24 घंटे में कोरोना के 52,050 नए मामले, 803 की मौत
Share

देश में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार डरा रही है। टेस्टिंग बढ़ने के बाद कोरोना के मामले भी ज्यादा सामने आने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 52,050 नए मामले सामने आए हैं और 803 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,55,746 हो गई है। जिनमें से 5,86,298 सक्रिय मामले हैं, 12,30,510 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 38,938 लोगों की मौत हो चुकी है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 66 प्रतिशत के ऊपर आ गया है। कोरोना के मामलों की पहचान के लिए भारत में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है और रोजाना रिकॉर्डतोड़ टेस्टिंग हो रही है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार सोमवार को देश में 6.61 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं जो एक दिन में हुए अबतक के सबसे ज्यादा टेस्ट हैं। अबतक देश में कुल 2.08 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं।