Type to search

कोरोना के 53,601 नए मामले, 871 की मौत

देश

कोरोना के 53,601 नए मामले, 871 की मौत

Covid-19
Share on:

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, और साथ ही इससे होने वाली मौतों की संख्या में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 22,68,676 केस हो चुके हैं। 24 घंटे में कोरोना के 53,601 नए मरीज मिले। एक दिन में 871 मौतें भी हुईं।

इनमें से 6 लाख 39 हजार 929 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 45 हजार 257 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, 15 लाख 83 हजार 489 लोग रिकवर हो चुके हैं। बता दें कि देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 2 प्रतिशत के आसपास है। । सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में कुल 2.52 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। सोमवार को देशभर में कुल 6,98,290 टेस्ट किए गए हैं।

पिछले एक हफ्ते की औसत देखें तो दुनिया के 63% नए मरीज सिर्फ भारत (24.82%), अमेरिका (20.64%) और ब्राजील (17.64%) में ही मिले हैं। यानी, दुनिया के एक चौथाई मरीज अब सिर्फ भारत में मिलने लगे हैं। जो की बेहद चिंताजनक है।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *