Type to search

शहर से लेकर गांव तक जल्द शुरू होगी 5G सेवा

कारोबार जरुर पढ़ें देश

शहर से लेकर गांव तक जल्द शुरू होगी 5G सेवा

Share

5G सर्विसेज को लेकर भारत सरकार काफी सक्रिय है। जल्द ही 5G स्पेक्ट्रम की निलामी शुरू हो जाएगी। सरकार शहर के साथ-साथ गांव में भी 5G सेवा शुरू करने जा रही है। संचार विभाग इसकी पूरी तैयारी कर चुका है। बता दें कि 4G सेवा के मामले में गांव के इलाके पिछड़ गए और काफी ग्रामीण इलाके में 4G सेवा शुरू होने में शहर के मुकाबले काफी देर लगी। इतना ही नहीं अब भी भारत में कई ऐसे ग्रामीण इलाके में जहां 2G सेवा ही उपलब्ध है।

डिजिटल सप्ताह के तहत एक चर्चा के दौरान संचार विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 5G सेवा के लिए भारत ने रेडियो यूनिट विकसित किया है। ग्रामीण इलाके में 5G रेडियो यूनिट की स्थापना से वहां भी आसानी से 5G सेवा की शुरुआत की जा सकेगी। यहां तक की ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र में भी रेडियो यूनिट से 5G सेवा का लाभ उठाया जा सकता है।

शहर से लेकर गांव तक जल्द शुरू होगी 5G सेवा –
एक्सपर्ट का मानना है कि 5G सर्विस लागू करने के मामले में भारत में पहले ही दो-तीन साल की देर हो चुकी है, लेकिन 6G सेवा की शुरुआत के मामले में यह देरी नहीं होगी। जानकारी के लिए बता दें कि इस महीने के तीसरे हफ्ते तक 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू हो सकती है। इसके साथ ही अगस्त या सितंबर में भारत में 5G सेवा की शुरुआत हो जाएगी।

6G सर्विस की तैयारी में जुटी सरकार –
चर्चा में यह भी सामने आया कि दूरसंचार मंत्रालय 6G सेवा की तैयारी में भी जुट गया है।बता दें कि इस काम के लिए छह टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है। हालांकि अभी पूरी तरह से यह तय नहीं हो पाया है कि 6G की परिभाषा क्या होगी और 6G कैसा होगा।

5G service will start from city to village soon

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *