24 घंटे में कोरोना के 66,999 नए मामले, 942 की मौत
Share

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके साथ ही इस घातक संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में यानि बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 66,999 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23,96,638 हो गई है।
मौत का आंकड़ा 47000 के पार –
गुरुवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 942 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 47,033 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 23,96,637 हो गए हैं, जिनमें से 6,53,622 लोगों का उपचार चल रहा है और 16,95,982 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
भारत में तेजी से बढ़ रहे मामले –
भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। अभी तक 2.6 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 7.49 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका है। देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है। अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 54,345 और 58,081 नए मामले आए हैं। भारत में इससे पहले 9 अगस्त को रिकॉर्ड 64,399 मामले आए थे।
1.96% मृत्यु दर –
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में गिरावट हुई है। मृत्यु दर भी गिर कर 1.96% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घट कर 27.27% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 70.76% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में लगभग 2.68 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। बुधवार को देशभर में कुल 8,30,391 टेस्ट किए गए हैं।