24 घंटे में कोरोना के 69,652 नए मामले, 977 की मौत

भारत में कोरोना का विस्फोट हुआ है। पिछले 24 घंटे में 69,652 नए मरीज पाए गए है। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,36,926 हो गई है। वहीं इस दौरान 977 लोगों की मौत हुई है। कुल मृतकों की संख्या 53,866 हो गई है। अच्छी बात यह है कि कोरोना से करीब 21 लाख लोग अब तक ठीक हो चुके है। देश में एक्टिव केस की बात करे तो 6,86,395 है।
पिछले 24 घंटे में नौ लाख से ज्यादा नमूनों की जांच –
वहीं अगर कुल टेस्टिंग की बात करें तो मुल्कभर में तीन करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के ज़रिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 19 अगस्त तक मुल्कभर में 3,26,61,252 सैंपलों के टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 9,18,470 सैंपलों के टेस्ट कल किए गए हैं।
यह है चिंता की बात –
अब अगर विश्व के लिहाज से देखा जाए तो आपको बता दें कि पिछले 16 दिनों से लगातार भारत में अन्य देशों के मुकाबले कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं। चिंता की बात ये है कि अब रोजाना होने वाली मौतों में भी भारत सबसे आगे हो गया है। पिछले दो दिनों (18 और 19 अगस्त) को भारत में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या विश्व में सबसे ज्यादा है।
अमेरिका और ब्राजील सबसे अधिक प्रभावित देश –
पूरी दुनिया की बात करें तो ‘जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी’ के अनुसार, अब तक 2.23 करोड़ संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 7.86 लाख लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 55.29 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.73 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 34.56 लाख संक्रमितों में से 1.11 लाख मरीजों की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे और मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है।