भीषण सड़क दुर्घटना में 7 की मौत
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में नेशनल हाईवे- 30 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि 25-30 लोग घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद अफरा-तफरी मच गयी। वो कहते है न सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। इस हादसे में भी वही हुआ। जानकारी के मुताबिक, पिकअप वैन चलाते वक़्त ड्राइवर को नींद आ गयी और उसने बस टक्कर मार दी। जिसके बाद ही यह हादसा हुआ।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में नेशनल हाईवे- 30 में आज तड़के 3 से 4 बजे के बीच यह हादसा हो गया। बस लखनऊ से पीलीभीत डिपो आ रही थी। विपरित दिशा में पिकअप जा रही थी। उसी दौरान पिकअप वैन के ड्राइवर को सुबह-सुबह नींद की झपकी आ गई। इसी बीच ड्राइवर का वैन से कंट्रोल छूट गया और उसने एक चलती बस में टक्कर मार दी, दोनों वाहन स्पीड में थी। जिससे बस पलट गई।
इस भीषण दुर्घटना में बस में बैठे 6 यात्री और पिकअप वैन के 1 इंसान की मौत हो गई। इस तरह कुल 7 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 25-30 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कइयों की हालत गभीर बताई जा रही है। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है। लोगों की मदद से रेस्क्यू का काम किया जा रहा है।