24 घंटे में कोरोना से 834 की मौत, 60,963 नए मामले
देश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 23,29,639 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 46,091 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1639600 लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 60,963 नए मामले सामने आए और 834 मौतें हुईं। ये आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है।
देश में रिकवरी रेट 70.37% चल रहा है। वहीं भारत में अब तक कोरोना ने 46,091 लोगों की जान ली है। मृत्यु दर मंगलवार तक 1.99 फीसदी चल रही थी। देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 8.31% चल रहा है। यानी जितने भी सैंपलों की टेस्टिंग हो रही है, उनमें से 8.31 फीसदी सैंपल पॉजिटिव निकल रहे हैं। वैसे, 11 अगस्त को देश में अबतक की सबसे ज्यादा टेस्टिंग हुई है। पिछले एक दिन में 7,33,449 टेस्टिंग हुई हैं। वहीं महामारी शुरू होने के बाद से 11 अगस्त तक 2,60,15,297 सैंपलों की टेस्टिंग हो चुकी है।