वोटिंग से चंद घंटे पहले इंदौर में भिड़े BJP-कांग्रेस कार्यकर्ता, भारी बवाल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार देर रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए चुनावी विवाद के बाद भंवरकुआं थाने के बाहर जुटकर हंगामा कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह विवाद शुक्रवार यानी आज होने वाले विधानसभा चुनाव से चंद घंटे पहले हुआ.
भाजपा उम्मीदवार मधु वर्मा का आरोप है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता राऊ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी काम कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को धमका रहे थे, जिससे विवाद हुआ. उधर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने आरोप लगाया कि राऊ विधानसभा क्षेत्र में मतदान से पहले भाजपा कार्यकर्ता लोगों को शराब, कम्बल और पाजेब बांट रहे थे. उन्होंने दावा किया कि ये चीजें बांटे का विरोध करने पर कार्यकर्ताओं ने एक कांग्रेस नेता पर हमला कर उसे घायल कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विवाद के मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद जोन 4 के एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों गुटों के बीच झड़प के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. उन्होंने बताया कि इस विवाद में रोहित पटवारी नाम के एक व्यक्ति के सिर पर चोटें आई हैं और एक अन्य व्यक्ति पुष्पेंद्र चौहान भी घायल हुए हैं.