Type to search

MP के रीवा में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्राले की टक्कर में 14 लोगों की मौत

देश

MP के रीवा में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्राले की टक्कर में 14 लोगों की मौत

Road accident
Share on:

मध्यप्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच हुआ. बताया जा रहा है कि हैदराबाद से गोरखपुर बस जा रही थी. इसी बीच, सुहागी इलाके के पास बस की एक ट्राले से टक्कर हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम बचाव कार्य में जुटी है. हादसे में 35 लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग उत्तर प्रदेश के हैं.

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. चारों ओर अफरातफरी का माहौल था. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि बस डबल डेकर थी. बताया जा रहा है कि जहां ये हादसा हुआ है, वह पहाड़ी क्षेत्र है. जानकारी के मुताबिक, बस में ज्यादातर श्रमिक थे, जो दिवाली मनाने घर जा रहे थे.

स्थानीय प्रशासन बस के मालिक का पता लगा रहा है. साथ ही मृतकों के घर का पता लगा रहा है, ताकि परिजनों को इसकी सूचना भेजी जा सके. एक अधिकारी के मुताबिक, शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटना में घायल व्यक्ति के हालत में सुधार के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.

A horrific road accident in MP’s Rewa, 14 killed in bus-trolley collision

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *