Type to search

मरने के 90 मिनट बाद जिंदा हुआ शख्स! बताया मौत के बाद क्या-क्या हुआ

Uncategorized

मरने के 90 मिनट बाद जिंदा हुआ शख्स! बताया मौत के बाद क्या-क्या हुआ

Share on:

दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो मेडिकल तौर पर मृत घोषित हो गए थे मगर फिर उन्हें होश आ गया. ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स के साथ भी हुआ जो मरने के 90 मिनट बाद जीवित हो गया. एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2019 में 61 साल के एलिस्टेयर ब्लेक अपनी पत्नी मेलिंडा के साथ कमरे में सो रहे थे. जब अचानक उनको दिल का दौरा पड़ा. 35 साल की शादी में शायद ये मेलिंडा के लिए पहला ऐसा मौका था जब वो सबसे ज्यादा डर गई थीं मगर उन्होंने होश नहीं खोए और पति को सीपीआर देने लगीं जिससे उन्हें होश आ सके. इस बीच उन्होंने एम्बुलेंस को भी कॉल कर दिया था.

एलिस्टेयर होश खो चुके थे और 20 मिनट तक सीपीआर देने के बाद जब डॉक्टर पहुंचे तो उन्होंने जांच की और मेडिकल तौर पर शख्स को मृत पाया. उनका दिल धड़कना बंद हो चुका था. उन्हें चिकित्सकों ने सीपीआर दिया और फिर मशीन से 8 शॉक दिए. करीब 90 मिनट बाद उनकी एक पल्स मिली. एलिस्टेयर ने अपने बयान में बताया कि वो 90 मिनट तक मेडिकल तौर पर मर चुके थे. उन्हें सिर्फ इतना याद है कि वो शनिवार रात को सोने गए और उनकी आंख सीधे गुरुवार को खुली जब उन्हें आईसीयू से कोरोनरी केयर में ले जाया जा रहा था.

एलिस्टेयर ने कहा- “मेरे दिमाग ने पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया कि उस दौरान मेरे साथ क्या हुआ. कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने मरने के बाद यानी उस 90 मिनट में क्या देखा. सच तो ये है कि अंधेरे के अलावा और कुछ नहीं था, मैंने ना ही कोई रोशनी देखी और ना ही कोई तस्वीर. जैसा अन्य लोग बताते हैं, वैसा कुछ भी नहीं था.” इस हादसे के बाद उन्हें पेसमेकर लगाया गया और उनकी धमनियों को साफ किया गया. अब वो परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं और उन्होंने अपने खानपान के तरीकों को भी काफी बदल लिया है.

A person alive 90 minutes after death! Told what happened after death

Asit Mandal

Share on:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *