OTT में भी रिलीज होगी आमिर खान की फिल्म Laal Singh Chaddha
Share

मुंबई – आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, वहीं फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम किए जाने की काफी समय से चर्चाएं हैं. ‘लाल सिंह चड्ढा’ की ओटीटी रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर थिएट्रिकल रिलीज के 6 महीने बाद यानी 11 जनवरी को स्ट्रीम होगी.
जाहिर है घर बैठे दर्शक बाद में भी फिल्म का आनंद ले सकते हैं. बताते चलें कि लाल सिंह चड्ढा ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म द फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. टॉम क्रूज स्टारर इस फिल्म को हॉलीवुड में साल 1994 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म के जरिए आमिर लंबे समय बाद पर्दे पर दिखाई देंगे. ऐसे में लोगों को उनकी इस फिल्म से खासा उम्मीदें हैं।
Aamir Khan’s film Laal Singh Chaddha will also be released in OTT