Type to search

अदाणी समूह के आठ शेयरों में रही तेजी, 30000 करोड़ बढ़ी बाजार पूंजी

कारोबार देश

अदाणी समूह के आठ शेयरों में रही तेजी, 30000 करोड़ बढ़ी बाजार पूंजी

Share
Adani

पिछले कुछ समय से घाटे में चल रही अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी देखी गयी. दरअसल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आरोपों के बीच, मंगलवार को अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी रही। अदाणी इंटरप्राइजेज सर्वाधिक 14.22 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। कुल 10 में से 8 शेयरों में तेजी रही, जबकि दो में गिरावट रही।

इसी के साथ समूह का कुल पूंजीकरण सोमवार के 6.82 लाख करोड़ की तुलना में 30 हजार करोड़ रुपये बढ़कर 7.12 लाख करोड़ रुपये हो गया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले 24 जनवरी को समूह का कुल पूंजीकरण 19.20 लाख करोड़ रुपये था। उस तुलना में अभी भी 12 लाख करोड़ से ज्यादा की चपत समूह को लगी है। मंगलवार को अदाणी पोर्ट 5.44 फीसदी, अदाणी पावर 4.98 फीसदी, ग्रीन एनर्जी और विल्मर 5-5 फीसदी, एसीसी 2.24 फीसदी, अंबुजा 3.75 फीसदी और एनडीटीवी 4.99 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। अदाणी ट्रांसमिशन और टोटल गैस 5-5% गिरकर बंद हुए।

समूह के मालिक गौतम अदाणी अमीरों की सूची में 5 रैंक की छलांग लगाकर अब 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रिपोर्ट से पहले वह दूसरे पर और सोमवार को 38वें स्थान पर थे। उनकी संपत्ति 35.1 अरब डॉलर रही है। समूह ने इस साल मार्च तक 69 करोड़ डॉलर के कर्ज चुकाने की योजना बनाई है। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 2024 बॉन्ड को 80 करोड़ डॉलर तीन साल की क्रेडिट लाइन से पुनर्वित्त की भी योजना बनाई है।

तेल एवं गैस, दवा और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार आठवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही। सेंसेक्स 326.23 अंक गिरकर चार माह के निचले स्तर 58,962.12 पर बंद हुआ। निफ्टी 88.75 अंक टूटकर 17,303.95 पर बंद हुआ। निवेशकों के 15,694 करोड़ रुपये डूब गए। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि गौतम अदाणी के बड़े भाई विनोद अदाणी की अदाणी समूह में केंद्रीय भूमिका है। पार्टी ने तंज करते हुए कहा कि क्या भारत की सर्वशक्तिमान एजेंसियां उनके परिवार से जुड़ी विदेशी मुखौटा कंपनियों के खिलाफ ‘राउंड ट्रिपिंग और मनी लॉन्ड्रिंग’के आरोपों की जांच करेंगी।

Adani Group’s eight stocks rose, market cap increased by 30000 crores

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *