जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा में तनाव, एक समुदाय के दो युवकों पर हमला
Share

राजस्थान में जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. बीती रात एक समुदाय के दो युवकों पर हमला हुआ है जिसके बाद उनकी बाइक में भी आग लगा दी गई. घटना से गुस्साएं लोग सांगानेर इलाके में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. वहीं माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है.
बताया जा रहा है आनन-फानन में घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक, पूरे इलाके में पुलिस फोर्स को तैनात कर दी गई है और पुलिस हमलावरों की तलाश करने में जुटी है. घटना से गुस्साएं लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी के बिना घायलों को अस्पताल पहुंचाने का भी विरोध किया था लेकिन प्रशासन ने उन्हें समझा बुझाकर इलाज शुरू करवाया. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पुलिस के मुताबिक अभी तक दोनों युवकों पर हमले की वजह सामने नहीं आई है.
After Jodhpur, now tension in Bhilwara, attack on two youths of one community