Type to search

‘पठान’ के बाद जल्द फिर धमाका करने को तैयार शाहरुख खान

मनोरंजन

‘पठान’ के बाद जल्द फिर धमाका करने को तैयार शाहरुख खान

Shahrukh Khan
Share on:

शाहरुख खान की ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। जबरदस्त ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने महज तीन दिनों के अंदर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। करीब चार साल के ब्रेक के बाद ‘पठान’ के जरिए किंग खान ने शानदार वापसी की है। मगर, अब उनकी यह रफ्तार थमने वाली नहीं है। भले ही ‘जीरो’ के बाद ‘पठान’ के लिए उन्होंने लंबा इंतजार कराया, मगर अब अपनी अगली फिल्म के लिए वह दर्शकों से ज्यादा इंतजार नहीं कराएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान ने ‘जवान’ के लिए कमर कस ली है।

शाहरुख खान बहुत जल्द अपनी आगामी फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में जुटेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान 1 फरवरी से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। यह 6 दिनों का शेड्यूल होगा। दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान इस दौरान फिल्म ‘जवान’ के एक्शन सीक्वेस शूट करेंगे। वहीं, एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी उन्हें जॉइन करेंगी। फरवरी में शाहरुख खान के बाद विजय सेतुपति और प्रियमणि फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बनेंगे।

निर्देशक एटली इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। इस साल मार्च तक फिल्म की शूटिंग पूरी करने की तैयारी है। इस दौरान कई शहरों में इसे शूट किया जाएगा। बता दें कि ‘जवान’ में सुनील ग्रोवर, नयनतारा, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इस साल ‘जवान’ शाहरुख की दूसरी फिल्म होगी, जो ‘पठान’ के बाद सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म 2 जून, 2023 को रिलीज होगी।

बता दें कि ‘जवान’ के अलावा शाहरुख खान फिल्म ‘डंकी’ में भी नजर आएंगे। फिलहाल वह ‘पठान’ की सफलता का स्वाद चख रहे हैं। शाहरुख की यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान अभिनीत पठान एक्शन से भरपूर है। फिल्म को पहले दिन से ही दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी अहम रोल अदा किया है।

After ‘Pathan’ Shahrukh Khan ready to explode again

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *