पेट्रोल-डीजल-दूध के बाद अब LPG सिलेंडर भी महंगा, चेक करें नए दाम
नई दिल्ली – लोगों को आज महंगाई का डबल झटका लगा है और पेट्रोल-डीजल के साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो गया है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आज एलपीजी के दाम में बड़ी बढ़ोतरी करते हुए इसे 50 रुपये महंगा कर दिया है. इससे जनता की रसोई का बजट और बढ़ जाएगा और लोगों की जेब पर बड़ा असर आएगा.
मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए हैं, जिसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. गौरतलब है कि यूपी सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए कंपनियों ने करीब पांच महीने से एलपीजी के दाम नहीं बढ़ाए थे. इससे पहले 6 अक्तूबर, 2021 को आखिरी बार एलपीजी कीमतों में बदलाव हुआ था. चुनाव बाद कंपनियों ने एक बार फिर एलपीजी कीमतों में इजाफे का फैसला किया है.
80 पैसे महंगे हुए Petrol, Diesel –
तेल कंपनियों ने 137 दिनों बाद आज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. 4 नवंबर के बाद तेल के भाव में यह पहली बढ़ोतरी है. कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बावजूद कीमतें तब से स्थिर हैं. नवंबर की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय तेल की कीमतें 81-82 डॉलर प्रति बैरल के आसपास थीं, जो अब 114 डॉलर प्रति बैरल हैं. नवंबर में पिछली बढ़ोतरी के बाद से कच्चे तेल की कीमतों में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.
50 रुपये तक बढ़े रेट –
LPG कीमत में इजाफा के बाद नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की नई दर 949.5 रुपए हो गई. इससे पहले यह 899.50 रुपये थी. कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 976 रुपये हो गया. इससे पहले यहां इसकी कीमत 926 रुपये थी. मुंबई में 949.50 रुपये हो गई. चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 965.50 रुपये है. लखनऊ में घरेलू रसोई गैस की कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.50 रुपये हो गई. वहीं पटना में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई.
यहां चेक करें LPG की कीमत
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOC की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.
बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और अक्टूबर 2021 से एक मार्च 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 275 रुपये बढ़ाए जा चुके हैं जिसका असर भी देखा जा रहा है. अब घरेलू LPG सिलेंडर के दाम बढ़ने से आम जनता को सबसे बड़ा झटका लगा है.
After petrol-diesel-milk, now LPG cylinder is also expensive, check new prices