पुतिन की हरकत के बाद बाइडन ने रूस पर लगाए कड़े प्रतिबंध, कही ये बातें
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जैसे हालातों और रूस द्वारा यूक्रेन के अलग-अलग क्षेत्रों को स्वतंत्रता की मान्यता देने के ऐलान के बाद अब अमेरिका ने रूस पर कड़ी कार्रवाई की है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने देर रात 12:30 बजे राष्ट्र को संबोधित किया.
बाइडन ने कहा –
बाइडन ने कहा कि कौन पुतिन को अपने पड़ोसियों के क्षेत्र पर नए तथाकथित ‘देश’ घोषित करने का अधिकार देता है? उन्होंने कहा कि यह यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की शुरुआत है. जो बाइडन ने कहा- ‘रूसी कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. रूस को पश्चिमी देशों से मिलने वाली मदद पर भी रोक लगाई गई है. हम दो बड़े वित्तीय संस्थानों VEB और रूस के सैन्य बैंक पर प्रतिबंध लागू कर रहे हैं. रूस के संप्रभु ऋण पर प्रतिबंध लगा रहे हैं.’
बाइडन ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि कूटनीति अभी उपलब्ध है. रूस पर पिछले उपायों से अधिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे. प्रतिबंध में रूस को पश्चिमी फंडिंग से अलग किया जाएगा. रूस के कुलीन वर्ग (एलिट क्लास) पर भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे.’
अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा- ‘हमारा रूस से लड़ने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन नाटो की एक एक इंच जमीन की रक्षा करेंगे.’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की सहित यूरोपीय नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं. अमेरिका और उसके सहयोगी देश मिलकर काम कर रहे हैं. हम यूक्रेन के अपने समर्थन में एकजुट हैं.’
उन्होंने कहा, ‘व्लादिमीर पुतिन, मेरे विचार से बल के जरिए अधिक क्षेत्र लेने के लिए एक तर्क स्थापित कर रहे हैं… वह बहुत आगे जाने के लिए एक तर्क स्थापित कर रहे हैं. यह (रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन के अलग-अलग क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देना) अंतरराष्ट्रीय क़ानून का एक प्रमुख उल्लंघन है. हम रूस को उसके शब्दों से नहीं बल्कि उसके कार्यों से आंकेंगे.’
जो बाइडन ने कहा कि रूस जैसे-जैसे बढ़ेगा उस पर प्रतिबंध भी बढ़ाए जाएंगे. इसके साथ ही, नाटो से हमारा वादा अटल है. नाटो की हर एक इंच सीमा की रक्षा की जाएगी. बाइडन ने कहा रूस के खिलाफ यूक्रेन को सैन्य मदद देंगे. रूस ने यूक्रेन के चारों तरफ अपने सैनिकों को तैनात करके रखा है. रूस की हर चुनौती का मिलकर जवाब देंगे.
जर्मनी ने रूस से ‘नॉर्ड स्ट्रीम 2’ गैस पाइपलाइन के प्रमाणन की प्रक्रिया को रोकने की कार्रवाई शुरू कर दी. यह मॉस्को के लिए एक आकर्षक सौदा था. वहीं, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने भी रूस के लिए प्रतिबंधो की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा, “ब्रिटेन मॉस्को सेना की तैनाती के बाद पांच रूसी बैंकों, तीन ‘हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों’ पर प्रतिबंध लगाएगा.”
After Putin’s action, Biden imposed strict sanctions on Russia, said these things