राजनाथ और नड्डा के बाद नितिन गडकरी भी कोरोना पॉजिटिव
Share

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा के बड़े नेताओं के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला लगातार जारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
मंगलवार रात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में कहा, “मेरे अंदर कोरोना के बहुत हल्के लक्षण थे, मैंने टेस्ट कराया और आज मेरे टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहा हूं। मैंने खुद को होम क्वारंटाइन में रखा है। मेरा अनुरोध है कि जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं, वो भी अपना टेस्ट जरूर करवा लें और खुद को आइसोलेट रखें।”
After Rajnath and Nadda, Nitin Gadkari is also Corona positive