Type to search

ठग सुकेश के बाद अब इस इटालियन एक्टर को डेट कर रहीं Jacqueline Fernandez!

जरुर पढ़ें देश मनोरंजन

ठग सुकेश के बाद अब इस इटालियन एक्टर को डेट कर रहीं Jacqueline Fernandez!

Share on:

बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर से चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि जैकलीन फर्नांडिस ‘365 डेज’ फिल्म के हीरो मिशेल मोरोन को डेट कर रही हैं. जैकलीन और मिशेल ने वीडियो सॉन्ग ‘मुड़ मुड़ के’ में साथ काम किया था. गाने में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस को क्रेजी कर दिया था. तभी से दोनों के रिलेशनशिप में होने की बात की जा रही है.

लेकिन, अब मिशेल मोरोन ने जैकलीन संग अपने रिलेशनशिप की वायरल खबरों का सच बता दिया है. एक अख़बार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर मिशेल मोरोन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए जैकलीन संग अपने रिलेशन में होने की खबर को गलत बताया है. मिशेल ने कहा कि वो किसी पार्टनर की तलाश नहीं कर रहे हैं और वो सिंगल हैं. मिशेल का कहना है कि वो अभी अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं.

मिशेल मोरोन एक इटालियन एक्टर, मॉडल, सिंगर और फैशन डिजाइनर हैं. मिशेल को साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 365 डेज से दुनियाभर में खास पहचान मिली है. मिशेल जैकलीन फर्नांडिस संग ‘मुड़ मुड़ के’ सॉन्ग में नजर आए थे. गाने में दोनों का रोमांटिक अवतार फैंस को खूब पसंद आया था. इस गाने को नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने गाया था.

जैकलीन की बात करें तो वो अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर अक्सर ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं. मिशेल मोरोन से पहले जैकलीन का नाम ठग सुकेश संग भी जुड़ चुका है. दोनों के रोमांटिक रिलेशनशिप में होने की खबरें थीं. कुछ समय पहले जैकलीन और सुकेश की कुछ इंटीमेट फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था.

After Thug Sukesh, Jacqueline Fernandez is now dating this Italian actor!

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *