Type to search

अग्‍न‍िपथ योजना : बिहार में सेना भर्ती पर बवाल, सड़क पर उतरे छात्र, ट्रेन पर पथराव

देश

अग्‍न‍िपथ योजना : बिहार में सेना भर्ती पर बवाल, सड़क पर उतरे छात्र, ट्रेन पर पथराव

Share
Agneepath scheme

सेना में भर्ती के लिए मोदी सरकार की अग्‍न‍िपथ योजना को लेकर बिहार में बवाल मच गया है. इस योजना के विरोध में बक्सर में युवाओं ने ट्रेन पर पथराव किया है. वहीं, मुजफ्फरपुर में भी सड़कों पर हंगामे की सूचना मिली है. कई जगहों पर चक्काजाम की भी खबर हैं. जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे बड़ी संख्या में युवक बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रैक पर हंगामा करने लगे. यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और ट्रैक पर ही बैठ गए. हंगामे के कारण जन शताब्दी एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक खड़ी रही.

इस दौरान कुछ युवकों ने पटना जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव भी किया. फिलहाल आरपीएफ रेलवे ट्रैक खाली करा रही है. जीआरपी ने भी मौके पर मोर्चा संभाल लिया है. हालांकि छात्र वहां डटे हुए हैं. चार साल पूरे होने के बाद भले ही 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में भर्ती कर लिया जाएगा लेकिन सवाल यह हो रहा है कि दसवीं या बारहवीं पास करके अग्निवीर बने 75 फीसदी युवाओं के पास चार साल बाद क्या विकल्प होगा? भले ही सरकार उन्हें करीब 12 लाख रुपये सेवा निधि देगी लेकिन उन्हें दूसरी नौकरी दिलवाने के लिए सरकार के पास क्या स्कीम है?

अग्निपथ योजना में क्या है?

  • हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा.
  • साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • ये भर्तियां मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएंगी.
  • चयनित युवाओं को चार साल के लिए सेना में सेवा देने का मौका मिलेगा.
  • इन चार वर्षों में अग्निवीरों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी.
  • अग्निवीरों को 30 हजार से 40 हजार महीना सैलरी और अन्य फायदे दिए जाएंगे.
  • इन दौरान अग्निवीर तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर पाएंगे.
  • चार साल पूरे होने के बाद 25 फीसदी को स्थायी काडर में भर्ती किया जाएगा.
  • चार साल बाद जो अग्निवीर बाहर होंगे उन्हें सेवा निधि पैकेज के तहत करीब 12 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे.

    Agneepath scheme: Ruckus over army recruitment in Bihar, students on the road, stone pelting on train
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *